Posts

Animal Facts

Document

चीटियों की आबादी मनुष्य से कई कई गुना ज्यादा है यदि आपको लगता है कि मनुष्य की आवाज ही दुनिया में बढ़ती जा रही है तो आप गलत हैं चींटी के बाद ही मनुष्य से एक, दो, हजार नहीं बल्कि 1000000 गुना ज्यादा है हर मनुष्य के पीछे दुनिया में 1000000 चीटियां हैं.

Document

गाय खड़े-खड़े सो सकती है लेकिन सपने उन्हें लेटने पर ही आते हैं.

Document

कुछ गाने वाले पक्षी दिन में 2000 बार गा का सकते हैं.

Document

चमगादर एकमात्र ऐसा प्राणी है जो उड़ सकता है बचपन में आपको भी पढ़ाया गया होगा कि चमगादड़ पक्षियों में पक्षियों की तरह रहता है और जानवरों में जानवर की तरह चमगादड़ उड़ भी सकता है और पेड़ पर उल्टा भी लटक सकता है

Document

शेर साल में 20 से ज्यादा शिकार नहीं करता और शेरनी 90% शिकार करती हैं.

Document

दुनिया के आधे से ज्यादा सूअर चाइना के किसानों के पास है.

Document

हिरणों में खासकर सफेद पूंछ वाले हिरणों में गॉलब्लैडर नहीं होता.

Document

कुत्तों की देखने की शक्ति मनुष्य से ज्यादा बेहतर होती है कुत्तों की सूंघने की शक्ति भी आदमी से ज्यादा होती है भागने की शक्ति भी ज्यादा होती है.

Document

हाथी का एक दांत सवा 4 किलो तक का हो सकता है.

Document

चीटियां कभी सोती नहीं है, चीटियां होती तो नहीं है चुपचाप बैठती भी नहीं है वह दिन रात काम में लगी रहती है.

Document

नॉर्थ अमेरिका में टर्की पक्षी सबसे मशहूर पक्षी है.

Document

बिच्छू पर शराब की एक बूंद उसे पागल बना देती है.

Document

फ्लेमिंगो केवल सिर नीचे करके ही खाना खा सकते हैं.

Document

उल्लू के ग्रुप को पार्लियामेंट कहते हैं.

Document

एक टिड्डा यानी Grasshopper शरीर की लंबाई से 20 गुना लंबी छलांग मार सकता है.

Document

मधुमक्खी इस संसार में 3 करोड़ साल से हैं और इस संसार को जीवित रखने में मधुमक्खी का एक बहुत बड़ा हाथ भी है क्योंकि वह पौधे को पॉलिनेट करने में मदद करती हैं जिसकी वजह से उस पर फूल और फल लगते हैं लेकिन कुछ दशकों से मधुमक्खियों की संख्या लगातार गिरती जा रही है जो खतरे की निशानी है.

Document

बिल्ली के कान में 32 वर्ष होते हैं.

Document

हिप्पोपोटामस मनुष्य से तेज भाग सकते हैं.

Document

घोड़े के बच्चे पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही चलने और दौड़ने लगते हैं.

Document

कठफोड़वा 1 सेकंड में 20 बार सोच मार सकता है.

Document

ज्यादातर हाथियों का वजन ब्लू व्हेल की जीभ से भी कम होता है हाथी धरती पर तो सबसे विशाल है पर वह समुद्र में बोना साबित हो जाता है.

Document

मौथ का पेट नहीं होता जी हां क्योंकि उसके शरीर में कैटरपिलर बनने के बाद इतने न्यूट्रेन होते हैं जिससे वह कुछ दिन जिंदा रह सके इसी दौरान उसे संभोग करना और रीप्रोड्यूस करना होता है.

Document

यदि आप घोंघा की एक आंख काट दे दो तो वह दोबारा उग आती है.

Document

गाय औसतन 1 दिन में 16 बार तक गोबर कर सकती है.

Document

दुनिया की सबसे जहरीली मछली स्टोन फिश है.

Document

कुत्तों के पसीने की ग्रंथियां उनके तलवों में होती है.

Document

मनुष्य का 98% डीएनए चिंपांजियों से मिलता है.

Document

किसी भी दो भागों के शरीर की धारियां सामान नहीं होती.

Document

वेल का दिल 1 मिनट में केवल 9 बार धड़कता है और कछुए का 1 मिनट में 6 बार.

Document

गधे की आंख की पोजीशन ऐसी जगह होती है कि वह अपनी चारों टांगो एक साथ देख सकता है.

Document

जन्म के समय एक पांडा चूहे से भी छोटा सकता है और जन्म के 2 साल के भीतर वे इतना बड़ा हो जाता है किस सो चूहे भी उसकी बराबरी नहीं कर सकते.

Document

डॉल्फिन के दिमाग का सिर्फ एक हिस्सा एक समय होता है ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे हिस्सा डॉल्फिन को हवा लेने और डूबने से बचाए रखने के लिए जगा रहता है.

Document

कुत्तों में लगभग 1700 टेस्ट बर्ड होते हैं

Document

हमिंग बर्ड एक सेकंड में 70 80 बार पंख फड़फड़ा सकती है हमिंग बर्ड को पंखों का फड़फड़ाना तेज होता है उसे देखने के लिए आपको अल्ट्रा स्लो मोशन की जरूरत पड़ेगी उनकी पंखों इतनी तेजी से फड़फड़ाने से आगे तो उड़ी सकती है पीछे भी उड़ सकती है और हवा में खड़ी भी रह सकती है.

Document

कतरने वाले जीवो के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं चूहे और गिलहरी जैसे जानवर जो हमें करतते रहते हैं उनके दांत भी हमेशा बढ़ते रहते हैं अगर वह नहीं पड़े तो उनके दांत कतर कतर के ही खत्म हो जाने

Document

गिलहरियों को लाल रंग नहीं दिखाई देता.

Document

हिप्पोपोटामस का पसीना लाल रंग का होता है.

Document

छछूंदर एक रात में 300 फीट लंबी सुरंग खोद सकता है दरअसल छछूंदर के पंजे फावड़े की तरह होते हैं जिससे वह मिट्टी जल्दी-जल्दी पीछे फेंकते जाते हैं.

Document

स्टार फिश की 8 आंखें होती हैं और उसकी 8 आंखें उसके 8 भुजा मैं लगी होती है.

Document

शार्क धरती पर डायनासोर से भी पहले से हैं.

Document

टर्की की सूंघने की शक्ति कम होती है पर टेस्ट करने की शक्ति काफी अधिक होती है.

Document

टर्की की सूंघने की शक्ति कम होती है पर टेस्ट करने की शक्ति काफी अधिक होती है.

Document

कुत्ते को अंधेरे में मनुष्य से ज्यादा अधिक अच्छा दिखाई देता है.

Document

मेंढको के समूह को आर्मी कहते हैं.

Document

एक भालू एक घोड़े के बराबर तेज दौड़ सकता है.

Document

ब्राजील में एक स्पाइडर है जिसके काटने से मर्दों का लिंग 4 घंटे तक खड़ा रह सकते हैं.

Document

अंटार्कटिका में चीटियां नहीं है.

Document

समुंद्र में सबसे धीमी रफ्तार वाली मछली सी हॉर्स है.

Document

दुनिया के लाखों पेड़ों को उगाने में गिलहरियों का भी बड़ा योगदान है. अब बेचारे पेड़ गिलहरियों को सारा जीवन रहने के लिए पनहा देते हैं तो बदले में उन्हें उगने में भी उनका फर्ज बनता है ना. पर ऐसा गिलहरियां जानबूझकर नहीं करती बल्कि उनसे एक्सीडेंट मैं हो जाता है. दरअसल बहुत बार गिलहरियां बीज को जमीन में गाड़ देती है ताकि उन्हें बाद में खा सके लेकिन बहुत वार वह भूल जाती है कि उसने बीज कहां गाढ़ा था और वह बीच पौधा बनकर जमीन से फूट पड़ता है.

Document

एंट इटर की लंबाई 6 फीट तक होती है जबकि उसका मुंह से 1 इंची चौड़ा होता है एक एंट इटर दिन में 30,000 चींटी तक खा सकता है.