दुनिया का सबसे महंगा फोन स्टॉट ह्यूज डायमंड रोज आईफोन 4 है और उसकी कीमत वर्तमान में 7,850,000 डॉलर है.
5 करोड़ लोगो तक पहुंचने के लिए Radio को 38 साल, TV को 13 साल और Internet को सिर्फ 4 साल लगे हैं.
Google हर साल 15 billion kWh बिजली इस्तेमाल करता है, जो बहुत से देशों से भी ज्यादा है“World Wide Web” (WWW) शब्द को Tim Berners-Lee ने 1990 में बनाया था.
3 एमबीपीएस दुनिया की सबसे अच्छी औसत स्पीड है जो साउथ कोरिया में उपलब्ध है।
2005 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को माय स्पेस को 75 मिलियन डॉलर में बेचने की पेशकश की थी. लेकिन माय स्पेस के सीईओ Chris Vanderhook ने मना कर दिया. उनका मानना था कि यह कीमत के लिए बहुत ज्यादा है, और यह बिजनेस आइडिया भी कोई बेहतर नहीं है
एप्पल मैकबुक की जो बैटरी है वह आपको बंदूक की गोली से बचा सकती है सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह बिल्कुल सच है एप्पल मैकबुक की जो बैटरी है वह बिल्कुल बुलेट प्रूफ है इससे आप गोली से आसानी से बच सकते हैं.
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि फिलहाल जो एप्पल का लोगों है वह सेब है लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि एप्पल के सबसे पहले लोगों में न्यूटन की तस्वीर थी. न्यूटन पेड़ के नीचे बैठा था और वह सेब पेड़ का था यही नहीं उन्होंने एक प्रोडक्ट भी लॉन्च किया था जिसका नाम था न्यूटन इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.
गूगल का सालाना टर्नओवर है लगभग 160 बिलियन यूएस डॉलर उस हिसाब से गूगल हर समय कमाता है लगभग $2378 जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹180000 हैं
वर्ल्ड वाइड वेब www से पहले भी ईमेल मौजूद था.
हम मोबाइल कंप्यूटर या कोई भी स्टोरेज डिवाइस से कभी भी कोई भी फाइल या डाटा को ना ही कंपलीटली मूव कर सकते हैं और ना ही कभी डिलीट कर सकते हैं. हां जी हां आप बिल्कुल ठीक सुन रहे हो तो फिर आप सोच रहे होंगे कि डिलीट और MOVE ऑप्शन है वह किस काम का है. तो मैं आपको बता दूं कि MOVE और डिलीट का यूज करने से वह फाइल सिर्फ रजिस्टर से हट जाता है लेकिन वह फाइल वहां भी मौजूद रहता है शैडो फाइल के रूप में और उस फाइल को फिर से रिकवरी भी किया जा सकता है जब तक उस स्पेस में ओवरराइड ना हो.
जो कीबोर्ड हम लोग यूज़ करते हैं उसमें सारे अल्फाबेट मिक्स क्यों है सारे ABCD एक लाइन में क्यों नहीं है. दरअसल पहली बार जब टाइपराइटर का यूज़ किया गया था तब सारे अल्फाबेट एक ही लाइन में रखा गया था. लेकिन इससे टाइपराइटर जल्दी खराब हो जाया करता था क्योंकि सभी लोग बहुत ही स्पीड से टाइप करने की वजह से उन दिनों के टाइपराइटर के मैकेनिज्म बहुत ही जल्दी जाम होकर खराब हो जाता था.
100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में 5 में से 4 औरतें होती हैं
एक आंकड़े के अनुसार 2034 तक दुनिया की 47% नौकरियां रोबोट या कंप्यूटर कर रहे होंगे.
दुनिया की पहले हार्ड डिक्स में केवल 5 एमबी डाटा स्टोर किया जा सकता था आजकल तो एक मोबाइल से खींची गई फोटो का साइज इससे ज्यादा होती है.
Twitter जो शायद सभी ने इस्तेमाल किया होगा, प्रत्येक सेकंड Twitter पर लगभग 5787 से भी ज्यादा Twitte किए जाते हैं. यानी कि 1 दिन में 500 मिलियन से भी अधिक.
दुनिया की लगभग 40% जनसंख्या रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करती है.
YouTube जो कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Website और दूसरा सबसे बड़ा Search engine है. यहां प्रति 1 मिनट लगभग 24 घंटे का वीडियो कंटेंट अपलोड होता है.
आपको शायद ही पता होगा कि इंटरनेट की दुनिया में लगभग प्रत्येक सेकंड 600 से भी अधिक नई Website बनाई जाती है.
Google तो आप सभी करते ही होंगे किंतु क्या आपको पता है कि 3.5 बिलियन से भी ज्यादा की शब्द इंटरनेट पर रोजाना सर्च होते हैं
Facebook पर पोस्ट तो सभी लाइक करते होंगे किंतु क्या आपको पता है कि Facebook पर रोजाना 800 मिलियन से भी अधिक पोस्ट लाइक होते हैं.
प्रतिदिन 2 बिलियन से भी अधिक लो फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट पर Active रहते हैं जो कि कई देशों की जनसंख्या मिलाने पर भी उससे ज्यादा है.
Netflix जैसी साइट पर प्रतिदिन 250 मिलियन घंटे की वीडियो देखी जाती है.
भारत में प्रत्येक सेकंड लगभग 47 बच्चे जन्म लेते हैं जबकि चाइना में 32 और अमेरिका में सिर्फ 7.
जनवरी 2020 के अनुसार 1 बिटकॉइन की कीमत 5,88,824.90 रुपए है.
बड़ी हैरानी की बात है कि 90% से अधिक भेजे गए Text message 3 मिनट के अंदर पढ़ लिए जाते हैं.
Snapchat बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट पर प्रतिदिन 350 मिलियन से भी अधिक मैसेज सेंड किए जाते हैं.
गूगल माइक्रोसॉफ्ट और पेप्सीको जैसी बड़ी कंपनियों के सबसे बड़े अधिकारी (CEO) भारत के हैं.
Windows Phone Store पर प्रतिदिन 500 App अपलोड किए जाते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का पहला माउस लकड़ी का बना था.
पहली बार हेलीकॉप्टर राइट ब्रदर्स नाम के भाइयों ने “114 साल” पहले “17 दिसंबर 1903” बनाया था. यह विमान सिर्फ 120 फीट की ऊंचाई तक 12 सेकंड तक उड़ सका.